चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि शिक्षक पति बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी परिषदीय विद्यालय के शिक्षक विनय सिंह अपनी पत्नी शिक्षिका प्रीति सिंह 38 वर्ष को कटसिला स्थित यमुना शिक्षण संस्थान में बाइक से छोड़ने जा रहे थे. जैसे ही पंचफेड़वा के समीप पहुंचे की प्रीति सिंह अनियंत्रित होकर बाइक से सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक शिक्षिका को रौंदते चली गई. जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति सिंह बाल-बाल बच गए.