चंदौली:जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस की गाड़ी टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसा उस समय हुआ, जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी. हादसे में नौगढ़ थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब तस्करी करने वाली गाड़ी का पीछा कर रहे थे. जब वह नवही पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी उमाकांत घायल हो गए.