चंदौली: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान अब तक हर स्तर पर अपनी सहभागिता से इनकार करता रहा है, लेकिन अब पाकिस्तान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को लेकर अपनी कामयाबी बताई है. यही नहीं इस हमले को प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में देश की बड़ी कामयाबी करार दिया है. हालांकि बाद में पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से एक नया बयान जारी किया गया, जिसमें पुलवामा हमले के बाद में भारत को सबक सिखाने की बात कही. पाकिस्तान के इस बयान के बाद देश में गुस्सा है तो वहीं इस हमले में शहीद हुए परिजनों के जख्म फिर से हरे हो गए हैं. नापाक 'पाक' के इस बयान को शहीद के परिजन पाकिस्तानी फितरत करार दे रहे हैं. वे सरकार से एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं.
पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे पर शहीद के परिजन बोले, सरकार सबक सिखाए - पुलवामा हमला
पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के कबूलनामा के बाद एक बार फिर शहीद हुए परिजनों के जख्म हरे हो गए हैं. ईटीवी भारत ने पुलवामा में शहीद हुए चंदौली के सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव के परिजनों से खास बातचीत की. जानिए क्या कुछ कहा उन्होंने...
पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक
शहीद के भाई बृजेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के घमंड को तोड़ना जरूरी है. सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए. इस तरह से हमारे 40 जवान शहीद हुए थे, हमें भी उसके बदले 400 आतंकियों को मारना चाहिए. सरकार और प्रधानमंत्री मोदी भी एक के बदले सौ सिर लाए जाने की बात कहते हैं.
14 फरवरी भारतीय इतिहास का काला दिन
14 फरवरी 2019 को भारतीय इतिहास के लिए काले अध्याय के रूप में जाना जाता है. इसी दिन पाकिस्तान ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए पुलवामा में आत्मघाती हमला किया था. इसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरा देश दहल गया था. इस हमले में चन्दौली के लाल अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे.