चंदौली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रवासी मजदूरों का ट्रेनों से वापस घर लौटने का सिलसिला जारी है, जिसके मद्देनजर पीडीडीयू रेलवे प्रशासन सतर्क है. रेलवे अस्पताल में कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं और सैकड़ों रेलकर्मी भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. इसके मद्देनजर मंगलवार को डीडीयू के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने आरपीएसएफ लोको बैरक, लोको रेलवे हॉस्पिटल और मानसनगर बैरक का औचक निरीक्षण किया.
RPF कमांडेंट ने डीडीयू रेलवे अस्पताल और बैरकों का किया निरीक्षण - चंदौली ताजा समाचार
चंदौली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को डीडीयू के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा ने RPSF लोको बैरक, लोको रेलवे हॉस्पिटल और मानसनगर बैरक का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान कमांडेंट ने बल के सदस्यों को हमेशा मास्क पहने रहने के निर्देश दिए, साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए अंदर से मजबूत बनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बल के सदस्यों की समस्याओं को पूछा और उनका निदान करने का भी आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान निरीक्षक डीडीयू संजीव कुमार, निरीक्षक मंडल सुशील कुमार, निरीक्षक रिजर्व आर के कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव, 10 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती