उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जन औषधि केंद्र बना शो पीस, मरीजों को बाहर से लेनी पड़ रही दवाएं - जन औषधि केंद्र बना शो पीस

उत्तर प्रदेश के चंदौली में जन औषधि केंद्र शो पीस बनकर रह गया है. औषधि केंद्र पर तीन महीनों से दवाइयों की सप्लाई बंद है. लोगों को बाहर से महंगी दरों पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं.

Etv Bharat
जन औषधि केंद्र में दवाइयों की सप्लाई बंद.

By

Published : Dec 18, 2019, 8:52 PM IST

चंदौली: जिला अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र में पिछले तीन महीनों से दवाइयों की सप्लाई बंद है. जिला अस्पताल में दूर-दूर से लोग आते हैं ताकि उन्हें सस्ता और बेहतर इलाज मिल सके, लेकिन पिछले तीन महीने से औषधि केंद्रों पर दवाएं नहीं मिल रही हैं. लोगों को परेशान होकर बाहर से दवाइयां लेनी पड़ रही है, जो काफी महंगी हैं.

जन औषधि केंद्र में दवाइयों की सप्लाई बंद.
  • गरीब और असहाय लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में जन औषधि केंद्र खुलवाए गए थे.
  • औषधि केंद्र खुलने का मकसद था कि लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकें.
  • केंद्रों पर सभी तरह की दवाइयों की उपलब्धता होनी अनिवार्य है.
  • केंद्रों पर बुखार, गैस, शुगर, दर्द निवारक और ब्लड प्रेशर की दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हैं.
  • करीब 900 दवाओं के रेंज वाले इस केंद्र पर चंद दवाएं ही उपलब्ध हैं.
  • स्टोर संचालक सतीश सिंह जल्द ही दवाइयों के सप्लाई की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details