चन्दौली: सुभासपा की सावधान रथयात्रा रविवार को चन्दौली पहुंची. सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया गया. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om prakash rajbhar) ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने गरीबों, दलितों और शोषित समाज के लिए लड़ाई लगातार जारी रखने की बात कही. उन्होंने सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है.
ओपी राजभर का अखिलेश की योग्यता पर कटाक्ष, बोले, बाप बाप होता है और बेटा बेटा - सकलडीहा विधानसभा
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकाली है. इसका समापन 28 अक्टूबर को पटना में होगा. उत्तर प्रदेश के 75 और जनपद में कार्यक्रम चल रहा है. सावधान यात्रा का यही मकसद है कि सन 1931 में जातिवार जनगणना हुई. सात दशक हो गए लेकिन जातियों की गिनती उसके बाद नही हुई. जातिवार जनगणना जब तक नही होगी तब तक किसी को हिस्सेदारी नही मिलेगी. उन्होंने कक्षा चार से रोजगारपरक शिक्षा लागू कराने की बात कही. कहा कि तमाम दल दारू व मुर्गा बांट कर लोगों का वोट ले रहे हैं, और 5 साल वोटरों को मुर्गा बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 24 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान