उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: युवती से अश्लील बात करना एसआई को पड़ा भारी, अब रहना पड़ेगा यहां - भदोही न्यूज

यूपी के भदोही जिले में चौकी इंचार्ज को एक छात्रा से अश्लील बात करना भारी पड़ गया. छात्रा का आरोप है कि मदद करने के नाम पर सब इंस्पेक्टर अश्लील बात करता था. छात्रा ने आरोप को साबित करने के लिए आधे घंटे की फोन रिकॉर्डिंग पुलिस अधिकारियों को सौंपी है. छात्रा की शिकायत के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.

सब इंस्पेटक्टर लाइन हाजिर.
सब इंस्पेटक्टर लाइन हाजिर.

By

Published : Nov 2, 2020, 9:48 PM IST

भदोहीःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज पर एक छात्रा ने अश्लील बात करने का आरोप लगाते हुए आधे घंटे की फोन रिकॉर्डिंग पुलिस अधिकारियों को सौंपी है. छात्रा की शिकायत के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है. बताया जाता है कि एक मामले में पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर पहुंची फरियादी छात्रा का नंबर लेने के बाद सब इंस्पेक्टर छात्रा को एक रात के लिए अपने पास बुलाने का दबाव बना रहा था.

सब इंस्पेटक्टर लाइन हाजिर.

कोतवाली क्षेत्र की कस्बा चौकी पर तैनात रहे तत्कालीन चौकी इंचार्ज संतोष राय पर छात्रा ने अश्लील बात करने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा की ऑडियो रिकॉर्डिंग के मुताबिक चौकी इंचार्ज रात में करीब 11 बजे उसको फोन कर एक रात के लिए अपने पास बुलाने का दबाव बना रहा था.

यह है पूरा मामला

छात्रा ने कहा कि नवंबर 2019 में उसकी तबीयत खराब थी. वह नींद की गोली खा कर सो रही थी. तभी उसकी गलत तरह से फोटो उसके एक पड़ोसी ने खींच ली थी. साथ ही एक अन्य प्रकरण को लेकर वह चौकी इंचार्ज के पास फरियाद लेकर गई थी. चौकी इंचार्ज ने फोटो खींचने वाले लड़के से वह फोटो ले ली और उसके बाद करीब 4 महीने पहले उसको फोन कर अपने पास बुलाने का दबाव बनाने लगा. रिकॉर्डिंग में छात्रा चौकी इंचार्ज के पास जाने से लगातार मना कर रही है, लेकिन चौकी इंचार्ज अपनी वर्दी की मर्यादा को भूल कर एक फरियादी छात्रा से अश्लील बातें कर रहा है.

एसपी ने की कार्रवाई

ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन चौकी इंचार्ज संतोष राय पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details