उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: परिषदीय विद्यालय में बच्चे लगा रहे हैं झाड़ू, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के चंदौली में परिषदीय विद्यालय में बच्चे द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है, इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की एबीएसए से इसकी जांच कराई जाएगी.

परिषदीय विद्यालय में बच्चे लगा रहे हैं झाड़ू.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:10 PM IST

चंदौली: सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के हालात नहीं सुधर रहे हैं. विद्या के मंदिर में बच्चों से सफाईकर्मियों की तरह काम करवाया जा रहा है. सदर ब्लॉक के हटिया प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विद्यालय के छात्र झाड़ू लगाते और फटी टाट-पट्टी बिछाते दिख रहे हैं.

परिषदीय विद्यालय में बच्चे लगा रहे हैं झाड़ू.
यही नहीं वीडियो में महिला अध्यापकों की आवाज भी सुनाई दे रही. जो इस काम को करने के लिए निर्देशित कर रही हैं. यह उस विद्यालय की तश्वीर है, जिसे विभाग ने अंग्रेजी माध्यम के साथ ही मॉडल स्कूल बनाया है. हालांकि जिम्मेदार अधिकारी इसे पुराना वीडियो बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
  • चंदौली में परिषदीय विद्यालयों का हाल.
  • यहां बच्चे पढ़ने से पहले लगाते हैं झाड़ू.
  • परिषदीय विद्यालयों में गिरता शिक्षा का स्तर.
  • बच्चों के झाड़ू लगाते और टाट पट्टी बिछाते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
  • स्कूल चलो अभियान की खुली पोल.
  • इन हालातों में 'कैसे सब पढ़ेंगे और सब बढ़ेंगे'.
  • सदर ब्लॉक के हटिया प्राथमिक विद्यालय का मामला.

चंदौली काफी पिछड़ा जिला है और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के रूप में चयनित किया गया है. ऐसी तश्वीर सामने आना दुःखद है. सभी ग्राम पंचायतों में सरकार ने सफाईकर्मी नियुक्त किये हैं, लेकिन वे अपना ईमानदारी से नहीं कर रहे है. कम से कम बच्चों से तो सफाई नहीं करवाना चाहिए.

एड. धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी


इस वीडियो को हमने देखा है और इसकी जांच भी करवाई. प्राथमिक तौर पर यह वीडियो करीब दो साल पुराना है, क्योंकि वर्तमान समय में इस विद्यालय का पूरी तरह कायाकल्प हो गया. यह स्कूल इंग्लिश मीडियम के साथ ही सदर ब्लॉक का मॉडल स्कूल है. बावजूद इसके एबीएसए से इसकी जांच कराई जाएगी और इस विद्यालय के अलावा भी किसी अन्य विद्यालय में इस तरह का मामला सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

जिले के अधिकारी भले ही इस वायरल वीडियो को पुराना बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हों, लेकिन चंदौल के ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों के हालात इससे अलग नहीं है. ऐसे में इन दुर्व्यवस्थाओं के बीच बच्चे कैसे पढ़ेंगे और कैसे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details