उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन फीस जमा किए जाने से नाराज छात्रा बैठी धरने पर, मनाने में पुलिस के छूटे पसीने... - students sitting on dharna due to deposit fees

चंदौली में ऑनलाइन फीस जमा करने से नाराज एक छात्रा कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गई. जिसे मनाने में पुलिस के पसीने छूट गए. छात्रा का कहना है कि ऑनलाइन फीस में ज्यादा पैसे लगते हैं.

नाराज छात्रा बैठी धरने पर
नाराज छात्रा बैठी धरने पर

By

Published : Dec 9, 2022, 3:08 PM IST

चंदौली:पीडीडीयू नगर स्थित एलबीएस पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा गुरूवार को अचानक कॉलेज के समीप सड़क पर धरने पर बैठ गई. छात्रा कॉलेज के काउंटर से फीस जमा कराने की मांग कर रही थी.आरोप लगाया कि ऑनलाइन तरीके से फीस जमा करने पर अतिरिक्त खर्च करने पड़ते है. इस दौरान छात्रा को मनाने में पुलिस के पसीने छूट गए. काफी मान मनौवल के बाद छात्रा को हटाया जा सका. वहीं सहयोगी छात्र को हिरासत में ले लिया गया.

नाराज छात्रा और उसका भाई कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑफलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने की मांग पर अड़े थे. उन्होने कॉलेज के छात्र नेताओं को भी खूब कोसा और भला-बुरा कहा. कई छात्र नेता खुद छात्रा की इस हरकत का विरोध करने लगे.

छात्रा का आरोप है कि ऑनलाइन फीस जमा करने से चार सौ रुपये का अतिरिक्त खर्च आ रहा है, जो सरासर गलत है. पुलिस ने सड़क जाम करने के आरोप में छात्रा के भाई को हिरासत में ले लिया. जबकि काफी समझा बुझाकर छात्रा को शांत कराया. इस दौरान छात्रा ने जमकर गाली भी दी.

इस संबंध में कालेज प्रशासन का तर्क है कि कोरोना काल से ही विश्वविद्यालय ने गाइड लाइन जारी करते हुए सभी तरह का शुल्क आनलाइन जमा करने का निर्देश दिया है. यदि साइबर संचालक अतिरिक्त शुल्क ले रहे हैं, तो इसमें कालेज क्या कर सकता है. छात्र अपने मोबाइल से भी आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं:चंदौली में तैनात शिक्षक तीन राज्यों में कर रहा था नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details