चंदौली :जिले में एक ऐसा विद्यालय है, जिसकी स्थापना के लगभग 25 वर्ष पहले हुई थी. इस स्कूल की स्थापना हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन स्कूल जाने के लिए अभी तक पक्का रास्ता नहीं बना है. पक्का रास्ता न होने के कारण बारिश के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है.
स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन बच्चों और शिक्षकों को इस गंदगी से गुजरना होता है. कई बार स्कूली छात्र व शिक्षक कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं. आए दिन बच्चे और शिक्षकों के गिरने की घटनाएं होतीं हैं. बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से सटे सदर ब्लॉक के मसौनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक व छात्र गंदे पानी और कीचड़ से गुजरकर स्कूल जा रहे हैं.