उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: लॉकडाउन में प्रयागराज से छात्रों की हुई वापसी, जांच के बाद भेजा जाएगा घर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में यूपी सरकार की पहल पर प्रयागराज से छात्रों को बसों के माध्यम से जिले में लाया गया. छात्रों की जांच कराकर उन्हें उनके घर भेजा जाएगा.

students reached to chandauli
छात्रों की हुई वापसी

By

Published : Apr 28, 2020, 2:52 PM IST

चंदौली: कोटा से छात्रों की घर वापसी के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर प्रयागराज से भी छात्रों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले 93 छात्रों की जिले में वापसी हो गई है. प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सरकारी बसों से यह छात्र प्रयागराज से चलकर मंगलवार को चंदौली के दीनदयाल नगर पहुंचे.

प्रयागराज से लाए गए इन सभी छात्रों को एक होटल में रखा गया है. इन सभी छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप कराया जा रहा और रिपोर्ट सामान्य रहने पर इनको 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन के निर्देश के साथ घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

छात्रों की जांच कराकर भेजा जाएगा घर
वहीं छात्रों की घर वापसी पर खुद छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है. गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में छात्र देश के अलग-अलग शहरों में फंस गए, लेकिन योगी सरकार पहल करते हुए यूपी के सभी छात्रों की घर वापसी कराने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details