चंदौली: बिहार में छात्रों के बवाल के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रुट पर यातायात घण्टों से बाधित है, जिससे डीडीयू पटना रुट जाने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई. छात्रों के हंगामा को देखते हुए कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने में जुटे हैं.
दरअसल, सोमवार को रेलवे एनटीपीसी का परिणाम घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रतियोगी छात्र परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए आंदोलित हो गए और रेल ट्रैक जाम कर दिया. देखते ही देखते छात्रों का बड़ा हुजूम एकत्र हो गया. छात्रों का यह आक्रोश पटना के साथ ही आरा में भी देखने को मिला. आंदोलित छात्रों का हुजूम आरा-पटना के बीच रेल रुट पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया.
इसे भी पढे़ंःमालगाड़ी के 15 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित, जीएम ने किया घटनास्थल का दौरा
छात्रों का यह धरना प्रदर्शन करीब 5 बजे से चल रहा है. जिसके चलते दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना रेल खंड से होकर गुजरने वाली अप और डाउन की करीब कई ट्रेनें प्रभावित हैं, जिसमें कुछ ट्रेनें वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज के स्टेशनों पर काफी देर से खड़ी है. वहीं, कुछ अन्य ट्रेनों को रुट डायवर्ट कर आगे के लिए भेजा जा रहा है.
ये ट्रेनें हैं प्रभावित..
डाउन की तरफ जाने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस वाराणसी में खड़ी है. 12356 जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी में खड़ी है. 12334 विभूति एक्सप्रेस काशी में खड़ी है. 13202 लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन पर खड़ी है. वहीं अप रूट की ओर जाने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस मोकामा में खड़ी है. 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटना में खड़ी है. 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर में खड़ी है. वहीं, 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बरौनी में खड़ी है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी जहां तहां खड़ी है.
इस बाबत आरपीएफ डीडीयू प्रभारी ने बताया कि बिहार में छात्रों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है, जिसके चलते रेल परिचालन बाधित है. कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप