चंदौली:लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन हुआ. अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पर पांच, महामंत्री पर पांच, पुस्तकालय पर पांच, संकाय प्रतिनिधि के लिए कला में 13, वाणिज्य में दो व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के तौर पर एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा. 14 दिसंबर को होने वाले चुनान में तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: चंदौली: प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
- नामांकन प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई.
- प्रत्याशी प्रस्तावक के साथ नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचे.
- अध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार, सैफ अली, जितेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश यादव ने नामांकन किया.
उपाध्यक्ष पद के लिए विकास यादव नाम से चार प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. विकास कुमार यादव पुत्र बाल करन यादव, विकास कुमार यादव पुत्र लाल बरत यादव, विकाश यादव पुत्र रामविलास यादव, विकास यादव पुत्र जय प्रकाश यादव, सफीउल्लाह खान पुत्र फखरूद्दीन खान ने नामांकन किया.