चंदौली: रेलवे अप्रेंटिस में ज्वाइनिंग के लिए छात्र डीआरएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप कि रेलवे अधिकारी 2 साल से अधिक समय से लगातार आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन बावजूद ज्वाइनिंग नहीं कराई गई.
दरअसल, डीडीयू रेलमंडल में पॉलिटेक्निक छात्रों को अप्रेंटिस कराया जाना था. जिसका नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था. जबकि मेडिकल और वेरिफिकेशन 2019 में ही करा दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके अबतक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई. जिससे उनका भविष्य अधर में अटका है.
छात्रों के धरने की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची, और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में उपनिरीक्षक बाल गंगाधर ने छात्रों को समझा- बुझाकर शांत कराया. छात्रों से संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए कहा तब जाकर छात्र शांत हुए.
वहीं इस मामले में सीनियर डीपीओ अजीत कुमार ने छात्रों से बात करके उन्हें आश्वासन दिया कि 2 महीने में सभी की ज्वाइनिंग करा दी जाएगी. उनके आश्वासन के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया. हालांकि छात्रों ने यह चेतवानी भी दी कि अगर अब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.