चंदौलीः राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पर भदौरा स्टेशन के समीप अवांछनीय तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के B2 कोच का शीशा चकनाचूर हो गया. हालांकि बर्थ पर बैठे यात्री को चोट नहीं आई. वहीं ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद भदौरा स्टेशन के समीप पहुंची थी, तभी अवांछनीय तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे B2 कोच का एक शीशा चकनाचूर हो गया. जिस खिड़की पर पथराव हुआ उस पर मोहम्मद साजिद परिवार के साथ नई दिल्ली तक के लिए यात्रा कर रहे थे. इस हादसे से उनका परिवार भयभीत हो गया.
वहीं घटना के बाबत डीडीयू कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचते ही आरपीएफ कर्मी और सीओडब्लू के कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.