चंदौली: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने गई खनन विभाग और पुलिस की टीम पर पथराव की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी के परिवार की ओर से टीम पर पथराव किया गया. आरोपी द्वारा छत से कूदने की धमकी दिए जाने के बाद टीम के हाथ-पांव फूल गए. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए टीम बैरंग ही वापस लौट गई. हालांकि बाद में खनन अधिकारी ने बालू माफिया के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
बालू माफिया पर कार्रवाई करने गई खनन विभाग और पुलिस की टीम पर पथराव क्या है पूरा मामलादअरसल खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में बालू माफिया कन्हैया यादव द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से बालू भंडारण कर बेचा जा रहा है. इसपर खनन अधिकारी सैयदराजा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बालू मालिक से इसके कागजात की मांग की. इसके बाद बालू माफिया टीम को गालियां देते हुए छत पर चढ़ गया. इस दौरान उसके परिवार वाले भी छत पर आ गए और टीम पर पत्थर फेंकने लगे.
आरोपी द्वारा छत से कूदने की धमकी दिए जाने के बाद टीम के हाथ-पांव फूल गए. बैरंग वापस लौटी टीममामला बढ़ता देख मौके पर और अधिक फोर्स की मांग की गई, जिसपर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस की संख्या अधिक देख कार्रवाई से बचने के लिए कन्हैया छत से कूदने की धमकी देने लगा. काफी देर हंगामा चलने के बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम वहां से बैरंग की वापस लौट गई.
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्जवहीं इस दौरान आरोपी की तबीयत बिगड़ गई, जिसपर उसके परिवार वाले उपचार के लिए उसे निजी चिकित्सालय ले गए,जिसके बाद खनन अधिकारी अरविंद कुमार ने सैयदराजा कोतवाली में सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने, टीम पर पथराव और गाली गलौज की धमकी देने के आरोप में कन्हैया यादव समेत उसके दो बेटे दीपनारायण यादव, विजय यादव, बेटियां गुंजन यादव और गुड़िया यादव व एक अन्य राकेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
बालू माफिया समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि खनन अधिकारी अरविंद कुमार की तरफ से आरोपी कन्हैया यादव समेत उसके परिवार के 6 लोगों खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा की तहरीर दी गई है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.