चंदौली: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को डीडीयू मंडल के सासाराम स्टेशन से आगे कुमहु स्टेशन के पास उग्र छात्रों ने हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव कर दिया. इस दौरान बच्चे, महिलाएं और पुरूष सहित कई लोग घायल हो गए. यात्रियों के सिर, कान, नाक पर गंभीर चोट लग गईं, जिनका इलाज डीडीयू जंक्शन पर किया गया.
दरअसल, सेना भर्ती की नई स्कीम का कहर सर्वाधिक रेल परिचालन पर ही पड़ रहा है. छात्रों के आक्रोश में सबसे अधिक दिक्कत रेल यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. कभी पत्थरबाजी, कभी निरस्तीकरण तो कभी लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में छात्रों का बवाल बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई मेल सासाराम से आगे कुम्हू स्टेशन पर रूकी तो वहां पहले से ही ट्रैक पर चार से पांच सौ की संख्या में छात्र खड़े थे और उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे यात्री में हड़कंप मच गया.