उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: घर के अंदर खड़ी बाइक को तीन चोरों ने चुराया, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद - चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

उत्तर प्रदेश के चंदौली में चोरों ने घर के अंदर खड़ी बाइक पार कर दी. घटना 7 फरवरी सुबह तीन बजे की है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

etv bharat
घर के अंदर खड़ी बाइक चोरी

By

Published : Feb 9, 2020, 8:34 PM IST

चन्दौली: पुलिस के तमाम दावों के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी इलाके का है. जहां 7 फरवरी की सुबह चोरों ने घर के अंदर से खड़ी बाइक का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने घटना के बाबत मुगलसराय कोतवाली को अवगत करा दिया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

घर के अंदर खड़ी बाइक चोरी

बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि तीन चोर बरामदे में दाखिल हुए. इसके बाद बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन पहली बार में बाइक का लॉक तोड़ने में असफल रहे. लगातार कोशिशों के बाद चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:-चोरी के शक में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित को इस बात जानकारी तब हुई जब सुबह नीचे दुकान खोलने के लिए मौके पर पहुंचा. बाइक मौके से गायब थी. उसने सीसीटीवी चेक किया तो पूरा मामला साफ हुआ. पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details