उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने एमसीएच विंग का किया औचक निरीक्षण - State Women's Commission Deputy Chairman Anju Chaudhary

चंदौली जिले में बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग (मातृ व शिशु) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने एमसीएच विंग का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 6, 2019, 10:09 PM IST

चंदौली: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी बुधवार को चन्दौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग (मातृ व शिशु) का औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कमियों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार के पास एक ही काम नहीं है. जनपद की जनता को 100 बेड का अस्तपाल दिया गया है. जल्द व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने एमसीएच विंग का किया औचक निरीक्षण
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने किया औचक निरीक्षण
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने, मरीजों द्वारा दवाइयां न मिलने को लेकर शिकायत करने पर उन्होंने तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
दवाइयां बाहर की लिखने का आरोप
मरीजों ने शिकायत की कि अस्पताल में दवाइयां नहीं मिलने के क‌ारण बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. वहीं सीएमएस ने उपाध्यक्ष को जानकारी दी कि दवाइयां समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए लगातार शासन को डिमांड भेजी जाती है, लेकिन आज तक कमियों को पूरा नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details