उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में नहीं बंद हुआ ओवरलोडिंग का खेल तो होगी कार्रवाई: ऊर्जा राज्य मंत्री

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. प्रभारी मंत्री ने खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग को गाड़ियों की ओवरलोडिंग खेल में शामिल होने की बात कहते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

etv bharat
ऊर्जा राज्य मंत्री ने की मासिक समीक्षा बैठक.

By

Published : Nov 30, 2019, 8:23 AM IST

चन्दौली:जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग पर गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में शामिल होने की बात कहते हुए प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

परिवहन विभाग पर भड़के मंत्री
ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक के लिए चन्दौली पहुंचे, जहां सिलसिलेवार तरीके से सभी विभागों की समीक्षा चल चल रही थी. इस दौरान परिवहन विभाग की बारी आते ही मंत्री भड़क गए. उन्होंने जिले में गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में अधिकारियों के शामिल होने की बात कहते हुए विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ऊर्जा राज्य मंत्री ने की मासिक समीक्षा बैठक.

ओवरलोडिंग पर अधिकारियों को निर्देश
मंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में जनपद में ओवरलोडिंग की शिकायत मिली तो शासन स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंदौली में अवैध इंट्री हो रही है और ओवरलोड गाड़ियों से 4- 4 हजार रुपये लेकर उनको पास किया जा रहा है. ओवरलोडिंग के खेल में चन्दौली में पूर्व एआरटीओ आरएस यादव पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिस पर सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन बावजूद इसके जनपद में ओवरलोडिंग का खेल रुक नहीं रुक रहा है. जिले में ओवरलोड गाड़ियों की इंट्री रोकने के लिए मंत्री रमाशंकर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

स्कूल का औचक निरीक्षण
ऊर्जा राज्य मंत्री ने जिले के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था, जहां दुर्व्यवस्था पाई गई थी. इस बात को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल बीएसए पर भड़क गए. मंत्री ने बीएसए को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में शिथिलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. अगर किसी भी तरीके की कोई भी अव्यवस्था पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में गंदगी का अंबार दिखा. प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले और शौचालय का ताला बंद मिला. मिड-डे मील की क्वालिटी खराब थी. छात्र-छात्रा बिना टाट पट्टी के ही खाना खा रहे थे. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details