उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 2 की मौत - चंदौली सड़क हादसे में 2 की मौत

चंदौली जिले में जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

By

Published : Jul 5, 2022, 9:02 PM IST

चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तड़वा बीर बाबा मंदिर के समीप मंगलवार को जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक पर सवार को 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रामनगर के सीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी सुर्यबली (40 वर्षीय) व वाराणसी क्षेत्र के पंचकोशी निवासी बुद्धू चौहान(25 वर्षीय) बाइक से मुगलसराय से वाराणसी जा रहे थे.

इसी दौरान रास्ते में तड़वा बाबा मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार काफी दूर तक घसीटते चले गए. इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

इसे पढ़ें- सहारनपुर में भरभरा कर गिरी छत, मलबे में 3 बच्चे सहित 4 लोग दबे, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details