उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में रफ्तार का कहरः पत्नी के सामने डंपर की चपेट में आया पति, पहिए में फंसा रहा शव - उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहनों का कहर

चंदौली जिले में देखने को मिला तेज रफ्तार वाहन का कहर. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप डंपर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव देने से किया इंकार. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की लगी भारी भीड़, गांव में पसरा मातम.

चंदौली में रफ्तार का कहर
चंदौली में रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 19, 2021, 12:13 PM IST

चंदौलीःउत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहनों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चंदौली जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद शव काफी देर तक डंपर के पहिए में फंसा रहा. घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी पास ही में मौजूद थी. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस लोगों को मनाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें- बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली


अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव निवासी लालचंद्र यादव पत्नी सोनी देवी के साथ सैदपुरा गांव में ट्रैक्टर से चारा कटवाने के लिए ट्रैक्टर वाले से बात करने गए थे. लौटते समय चंदौली वाया कैली मार्ग पर रिंग रोड के समीप एक दुकान पर रुककर बाइक पर बैठकर चाय पी रहे थे. वहीं पत्नी बगल में खड़ी थी. इसी दौरान रिंग रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर बैठे व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. घर के अन्य सदस्य भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं पत्नी मौत का मंजर देख सदमे में है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कब्जे ले जाने से रोक दिया इसके साथ ही अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details