उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: पलायन को मजबूर हुए लोग, स्पेशल ट्रेनों से 5 हजार से ज्यादा यात्री पहुंचे चंदौली

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण स्पेशल ट्रेनों के जरिए महानगरों से पलायन को मजबूर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची 3 स्पेशल ट्रेनों में 5 हजार से ज्यादा यात्रियों को उतारा जा चुका है.

corona virus.
देश के महानगरों से लोगों का पलायन शुरू.

By

Published : Mar 23, 2020, 3:17 AM IST

चंदौलीः देश में कोरोना वायरस घातक रूप लेता जा रहा है. इसके साथ ही देश के महानगरों से लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है. उनके लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में उत्तर भारत के विभिन्न शहरों के रहने वाले लोगों को मुंबई और ठाणे से लेकर स्पेशल ट्रेन जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची, जहां सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के जरिए जांच के बाद आगे भेजा गया.

देश के महानगरों से लोगों का पलायन शुरू.

लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही स्पेशल ट्रेन
दरअसल कोरोना अब देश के लिए भी महामारी साबित हो रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. वहीं रेलवे ने भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी. हालांकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनों के जरिए महानगरों से पलायन को मजबूर लोगों को उनके गंतव्य तक रेलवे जरूर पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें-31 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक

यात्रियों की गई थर्मल स्कैनिंग
इसी क्रम में पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची, जहां पहले से मौजूद डॉक्टरों की टीम ने सभी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग के साथ ही उनका तापमान मापा. इसके अलावा यहां से गुजरने वाले सभी यात्रियों की जानकारी भी नोट की गई.

3 स्पेशल ट्रेनों में 5 हजार से ज्यादा यात्री
इस दौरान जीआरपी आरपीएफ के अलावा रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद रहे. सभी यात्रियों की जांच के बाद उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मंगाई गई बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक भेज दिया गया. 3 स्पेशल ट्रेनों में 5 हजार से ज्यादा यात्रियों को उतारा जा चुका है. इसके अलावा अभी पांच अन्य स्पेशल ट्रेनें और भी पहुंचेंगी, जिनके यात्रियों को प्रॉपर जांच के बाद ही भेजा जाएगा. यहीं नहीं, इन सभी स्पेशल ट्रेनों को आगे रवाना करने से पूर्व सेनिटाइज भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details