उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारी ने तैयारियों से कराया रूबरू

2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जोर-शोर से जुटा है. जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हमें बताया कि चुनाव पर असर डालने वाले सभी कारकों को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. शराब से लेकर असामाजिक तत्वों तक पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

बेफिक्र होकर वोट डालने निकलेंगे मतदाता

By

Published : Mar 30, 2019, 2:42 PM IST

चन्दौली : चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसे लेकर निर्वाचन विभाग का तैयारियों के बारे में ईटीवी संवाददाता कमलेश गिरी ने चंदौली के जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने चुनाव की तैयारियों और सुरक्षात्मक कदमों को लेकर चर्चा की.

चुनाव को लेकर कितना तैयार है निर्वाचन विभाग ?
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलवार टीम बनाकर चुनाव से संबंधित तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस क्रम में अब तक 11 हजार से ज्यादा पोस्टर, बैनर और वॉल राइटिंग आदि पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है. इसके अलावा सभी विधानसभा स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉड की तीन-तीन टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बेफिक्र होकर वोट डालने निकलेंगे मतदाता

शराब चुनाव में प्रभावी कारक रहा है. उसके लिए किस तरह के इंतजाम हैं?
चुनाव के दौरान शराब तस्करी बढ़ जाती है. यह चुनाव को प्रभावित करने का एक बड़ा कारक भी है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद की है. वहीं 112 लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी कर अवैध शराब की बरामदगी में जुटी हुई है, ताकि शराब की वजह से चुनाव प्रभावित न हो सके.

चुनाव में असामाजिक तत्व प्रशासन के लिए हमेशा सिरदर्द बने रहते हैं और मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं?
पुलिस विभाग की तरफ से अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया है. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है. 35 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है और 46 लोगों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा अन्य विधिक कार्रवाई लगातार जारी है.

बिहार बॉर्डर से सटा है चंदौली बॉर्डर. सुरक्षा को लेकर किस तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं?
चंदौली का काफी हिस्सा बिहार बॉर्डर से सटा हुआ है. कुछ इलाके नक्सल प्रभावित भी रहे हैं. ऐसे में बॉर्डर स्टाफ मीटिंग की जा चुकी है, जिसमें बिहार से कैमूर और चंदौली के डीएम एसपी व अन्य अधीनस्थों की मीटिंग की जा चुकी है. चुनाव के मद्देनजर हर सप्ताह एसओ स्तर पर और 15 दिन में एक बार सीओ व एसडीएम स्तर के अधिकारियों की मीटिंग की जा रही है. साथ ही बॉर्डर इलाकों में सीआरपीएफ, पुलिस और पीएसी की संयुक्त कॉम्बिंग की जा रही है. लोग सुरक्षित माहौल में मतदान के लिए निकलेंगे.

मतदाता सूची पर हर चुनाव में सवाल उठते हैं. इस बार क्या खास इंतजाम किए जा रहे हैं?
सभी चुनाव अधिकारियों को मतदाता सूची को लेकर निर्देशित किया गया है. किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे. खासतौर से वे मतदाता जो 18 वर्ष या उससे अधिक के हैं. इसके लिए सभी बूथों के बीएलओ को निर्देशित किया गया है. साथ ही नए नामों को जोड़ने की प्रक्रिया अभी भी अनवरत चल रही है. नामांकन प्रक्रिया से 1 सप्ताह पहले तक कोई भी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है.

नामांकन प्रक्रिया के किस तरह के इंतजाम किए गए हैं?
इस बार नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन के डीएम कोर्ट में किया जाएगा. प्रत्याशी के साथ सिर्फ 4 लोग ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे. 22 अप्रैल से यहां आचार संहिता लागू होगी और 19 मई को चुनाव होना है. 23 तारीख को मंडी समिति में इसकी काउंटिंग की जाएगी. इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.

बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए किस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं ?
जिले भर में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 19 जोनल व 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वे बूथों पर मिनिमम फैसिलिटी का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. इसमें बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय व अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. हालांकि प्राथमिक विद्यालय पर ज्यादातर बूथ बने हैं, जहां यह सुविधाएं पहले से मौजूद हैं. वहीं जहां यह सुविधाएं मौजूद नहीं हैं, वहां भी जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details