उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: गंगा यात्रा चित्र प्रदर्शनी से लोगों को किया जा रहा जागरूक - दीनदयाल नगर

चन्दौली जिले में गंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर दीनदयाल नगर में सूचना एवं संचार विभाग द्वारा गंगा यात्रा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के माध्यम से गंगा की निर्मलता और अविरलता पर आम लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.

etv bharat
गंगा यात्रा पर ऊर्जा राज्य मंत्री से खास बातचीत.

By

Published : Jan 27, 2020, 8:22 PM IST

चन्दौली: गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से पहले से ही तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश में गंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

गंगा यात्रा पर ऊर्जा राज्य मंत्री से खास बातचीत.
प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गंगा का महत्वगंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर दीनदयाल नगर में सूचना एवं संचार विभाग द्वारा गंगा यात्रा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के माध्यम से गंगा की निर्मलता और अविरलता पर आम लोगों को जागरूक करने का संदेश तो दिया ही जा रहा है. उसके साथ ही उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. 5 दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जाराज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने किया.

बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा का चन्दौली में होगा स्वागत
प्रभारी रमाशंकर पटेल ने कहा कि इस गंगा यात्रा के माध्यम तटवर्ती लोगों को ये बताया जा रहा है कि कैसे गंगा को साफ रखें. उसमें नाले का गंदा पानी न जाने दें और मरे हुए जानवरों को गंगा में न फेंके. साथ ही इस यात्रा से प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है. बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा का चन्दौली के बलुआ में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वाराणसी की तर्ज पर बलुआ घाट पर भी गंगा आरती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, एक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details