चंदौली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज सोमवार यानी 18 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन करने का ऐलान किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. वहीं, चंदौली के सैयदराजा पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है.
सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किसान संगठनों के 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर हुई इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. सपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज बीजेपी की यह सरकार किसानों को अपनी बात कहने से रोक रही है. उनकी जुबान बंद कर देना चाहती है.
किसान आंदोलन के बीच सपा के राष्ट्रीय सचिव नजरबंद, कहा- दंभी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत - चंदौली समाचार
लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने 'रेल रोको' आंदोलन का एलान किया है. वहीं, रविवार को चंदौली में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को अब उखाड़ फेंकने की जरूरत है, ये लोकतंत्र की हत्या है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी के इस तानाशाही रवैये को खत्म करने के लिए सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
बता दें कि इसके अलावा भी पुलिस जगह-जगह सपाइयों व किसान संगठनों से जुड़े लोगों को ट्रैक कर रही है. साथ ही रेलवे ट्रैक पर चौकस निगरानी बनाए हुए है. दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के प्रमुख स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी आंदोलनकारी रेल परिचालन में बाधा उत्पन्न न कर सके.
इसे भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: लखनऊ में बढ़ाई गई स्टेशनों की सुरक्षा, सुरक्षाबलों की तैनाती