चंदौली: धान खरीद को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (SP's national secretary Manoj Singh) मंगलवार को एक बार फिर मुखर नजर आए. उन्होंने, खरीद को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए. धान की कटाई कार्य में लगे किसानों से मिलकर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार किसानों को पग-पग पर छल रही है. किसानों की उपज खरीदने वाला कोई नहीं है. यदि उपज बिक भी जाय तो उसका भुगतान किसानों को करने में सरकार आनाकानी कर रही है. आज जिले की स्थिति यह है कि 2019 में धान में बेचने वाले किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि यह मामला जिले के डीएम, एडीएम एवं डिप्टी आरएमओ के संज्ञान में है. बावजूद इसके किसानों का भुगतान लंबित रखा गया है.
उन्होंने अपना वीडियो बयान जारी कर कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक, जनपद में 30 धान खरीद केन्द्रों को क्रियाशील कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर धान की कटाई भी जोरों पर हो रही है, लेकिन खरीद को लेकर लापरवाही और संवेदनहीनता अभी से दिखने लगी है. जिले में 2019 से लेकर अब तक किसानों के धान खरीद का भुगतान लंबित है. कुछ किसान अपनी पीड़ा लेकर मुझ तक आए तो इस अतिसंवेदनशील मुद्दे को डीएम, एडीएम व जिला विपणन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद संबंधित किसानों को मिलने वाले 1600 रुपये प्रति कुंतल के खिलाफ से हिसाब करा लेने की बात कह रहे हैं, जबकि किसानों ने 1835 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान बेचा था.