उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने अकेले ही भाजपा को पिलाया पानी: रामगोपाल यादव

चंदौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी सत्ता में पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की आंधी चल रही है.

etv bharat
रामगोपाल यादव

By

Published : Mar 1, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 8:49 PM IST

चंदौली: विधानसभा चुनाव अपने चरम बिंदु पर है. आगामी दो चरणों में सपा भाजपा ही नहीं बल्कि सीएम योगी और पीएम मोदी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है, जिसको लेकर दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी शुरू है. इसी क्रम में चंदौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी सत्ता में पहुंच चुकी है. छठे और सातवें चरण में बाबा विश्वनाथ की कृपा से क्लीनस्वीप करेंगे.

प्रो रामगोपाल यादव
प्रचार करने पहुंचे राम गोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक के चुनाव की बात करें तो अखिलेश ने अकेले ही पूरी बीजेपी को पानी पिला रखा है. रामगोपाल यादव ने छठे और सातवें चरण के मतदाताओं सेअपील करते हुए कहा कि सपा के पक्ष में मतदान करें और बाबा जी को गोरखपुर के मठ में भेजें. ताकि वह गोरखपुर जाकर मठ में पूजा कर सकें.

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव की सभा में भगदड़, बमुश्किल गाड़ी तक पहुंच सके

रामगोपाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की आंधी चल रही है. 1977 जैसे हालात दिखाई देने वाले हैं. लोग डर के मारे भले न बोल रहे हो, लेकिन इसका असर मतदान पर दिख रहा है. 10 मार्च को मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी का रावण राज खत्म हो जाएगा. पहले दो चरणों में समाजवादी पार्टी काफी बेहतर परफारमेंस के साथ आगे बढ़ने लगी थी और उसके बाद के दो चरणों में समाजवादी पार्टी ने अपने सीटों की संख्या 120 तक कर ली थी. अब तक हुए 5 चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब छठे और सातवें चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी बोनस के रूप में आगे बढ़ रही है.

प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी और नौकरी पेशा वर्ग और अन्य लोग काफी परेशान रहे. अब विधानसभा चुनाव के समय लोग खामोशी के साथ समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं और जनता अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के रावण राज को खत्म करने के लिए मतदान कर रही है. अबकी बार समाजवादी पार्टी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और अखिलेश यादव दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

गौरतलब है कि रामगोपाल यादव के मुगलसराय पार्टी कार्यालय पहुंचने के पीछे पूर्व सांसद रामकिसुन यादव के टिकट कटने से उत्पन्न हुए गिले शिकवे को दूर करने के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस दौरान पूर्व सांसद रामकिसुन यादव और सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे और काफी देर रामगोपाल यादव ने सभी से बात की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 1, 2022, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details