चंदौलीःसकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव गुरुवार को किसानों को समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले. उन्होंने किसानों की धान खरीद न होने की शिकायत करते हुए कहा कि खरीद के नाम पर बिचौलिए और मिलर गोरखधंधा कर रहे हैं. जल्द ही समाजवादी पार्टी इसका साक्ष्य समेत खुलासा करेगी.
धान खरीद का दावा खोखला
विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि सरकार किसानों की धान खरीद और उसके एवज में 72 घंटे के अंदर भुगतान का खोखला दावा कर रही है. जबकि वास्तविकता है कि सीधे किसानों से धान खरीद नहीं हो रही है. कहीं बोरे के अभाव में धान की खरीद को रोका गया है. तो कहीं कागज दुरूस्त करने के नाम पर किसानों के धान की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है. इससे किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.