चंदौली: जिले की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम संजीव सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने खस्ताहाल सड़कों, निर्माणाधीन पुल और सिंचाई की व्यवस्था समेत जिले की अन्य समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की. वहीं डीएम ने प्रतिनिधिमंडल से समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
DM से मिले सपा नेता, खस्ताहाल सड़कों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिले की समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की. डीएम ने प्रतिनिधिमंडल से समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
रेहड़ी-पट्टी वालों को हटाने के बजाय स्थापित करें
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि जिले की कई सड़कें गड्ढा युक्त हो चुकी हैं. इन सड़कों पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. गड्ढा युक्त सड़कों की तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए ताकि आमजनमानस को सहूलियत मिल सके. वहीं इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर के पटनवा में रेहड़ी पट्टी वालों को हटाने के बजाय उन्हें स्थापित किया जाए. यही नहीं नौगढ़ में शुद्ध पेयजल आपूर्ति किए जाने की बात कही.
प्रमुख मार्गों की स्थिति खस्ताहाल
सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि सरकार गड्डा मुक्त सड़क का दावा करती है, लेकिन जिले में सड़कों का हाल बेहद खस्ताहाल है. चंदौली में सकलडीहा- चहनिया, सैदपुर-अलीनगर, सकलडीहा-कमालपुर, अमडा-मुगलसराय, भुपौली-चहनिया समेत अन्य प्रमुख मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है. सड़कों के मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए.