चंदौली : जिले की पुलिस अपने काम और कारनामे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन सदर कोतवाली पुलिस की एक ऐसी तश्वीर सामने आई है, जो यह बताने के लिए काफी है कि आम आदमी के साथ सख्ती से पेश आने वाली पुलिस, खादी के आगे किस तरह नतमस्तक नजर आ रही है. पुलिस कोतवाली में न सिर्फ एक अभियुक्त को अपने बगल में कुर्सी देकर बिठायी हुई है, बल्कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मामले में संदिग्धों को गेट तक बाइज्जत बाहर तक छोड़ने गयी. खास बात यह है कि इस दौरान सपा नेता पुलिस संग हंसी ठिठोरी करते हुए भी दिख रहे हैं. हंसी मजाक के बीच सपा नेता कह रहे हैं कि जेल के ताले टूटेंगे हमारे साथी छूटेंगे. अब इस वीडियो को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
दरअसल, रविवार को सीएम योगी जिले के बाबा कीनाराम जन्मस्थली धाम पहुंचे थे. इस दौरान सीएम को जिले की समस्याओं के बाबत पत्रक सौंपने को लेकर सपा नेताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान विधायक समेत सपा कार्यकर्ताओं ने सीओ से बदसलूकी भी की. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बलुआ थाने में विधायक समेत 150 लोगों के खिलाफ 7 सीएलए समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया. इसी क्रम में सोमवार की शाम सैयदराजा पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर चन्दौली थाने भेज दिया.
बता दें, इससे पूर्व यह डेलिगेशन पुलिस अधीक्षक से मिलने गया था. उसके बाद आरोपी से मिलने सदर कोतवाली गए. जहां आवभगत में मशगूल सदर कोतवाल अभियुक्त बलराम यादव व अन्य लोगों को अपने बगल में कुर्सी पर बिठाये नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं, जिनका पुलिस आवभगत कर रही है, यहीं पूर्व सांसद रामकिसुन यादव इस घटना के दौरान वहां मौजूद भी थे. पुलिस का यह व्यवहार बताने के लिए काफी है कि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कितना गंभीर है, और कैसे खाकी, खादी के सामने नतमस्तक रहती है.