उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : चारी पम्प कैनाल को लेकर सपा नेता ने सौंपा ज्ञापन - chari pump canal plan

यूपी के चंदौली जिले में चारी पम्प कैनाल योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने डीएम कार्यालय में पत्र सौंपा. सपा का कहना है कि जिले में नहरों का जाल बिछा है बावजूद इसके जिले का एक बड़ा भू भाग सिंचाई के अभाव में है.

चारी पम्प कैनाल को लेकर सपा नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
चारी पम्प कैनाल को लेकर सपा नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:34 AM IST

चंदौली :किसानों की समस्या और नवनिर्मित पंप कैनाल मामले को लेकर सपा नेता अंजनी सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर पत्र सौंपा और जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चारी अंडर ग्राउंड नवनिर्मित पंप कैनाल में हुई अनियमितता की अविलंब और निष्पक्ष जांच कराए. इस मामले में जो भी दोषी हों उन्हें दंडित किया जाए. भाजपा ईमानदारी की बात करती है, लेकिन उसका नजरिया कभी ईमानदार नहीं रहा. भाजपा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने व धोखा देने की राजनीति करती है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के नेताओं को बेवजह बदनाम करने का काम करती है. यदि दम है तो भाजपा अनियमितता की निष्पक्ष जांच करवाए और जो भी दोषी हों उन्हें सजा दिलाए और किसानों के साथ छलावा बंद करें. सपा नेता अंजनी सिंह ने जिलाधिकारी की अनुपस्थित में कार्यालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर जाँच कमेटी नहीं बैठाई गई तो वो धरना देने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details