चंदौली: जिले में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ दी है. आलू प्याज समेत सब्जियों के दाम में हो रहे इजाफे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने आलू और प्याज की माला पहन कर प्रदर्शन किया. साथ ही जुलूस निकालकर नगर भ्रमण कर विरोध जताया.
चंदौली: सब्जी की बढ़ी कीमतों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन
यूपी के चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं ने मंहगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने आलू और प्याज की माला पहन कर प्रदर्शन किया.
महंगाई रोकने में योगी सरकार नाकाम
समाजवादी पार्टी के मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर तो फेल हो ही रही है. महंगाई रोकने के नाम पर सरकार फेल है. प्रदेश में हत्या, बलात्कार के बाद बेतहाशा महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. लगातार खाद्य पदार्थों में इस कदर बेतहाशा वृद्धि हो रही है कि आलू के दाम 40 रुपये, प्याज के दाम 80 और लहसुन का दाम 120 रुपये तक पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि आलू और प्याज आम लोगों की थाली से दूर होती जा रही है. लेकिन सरकार का इस पर कोई लगाम नहीं है. योगी सरकार सभी मुद्दे पर फेल होती जा रही है. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है. सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. जबकि गरीबों का निवाला थाली से दूर होता जा रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता औसाफ अहमद गुड्डू, प्रेम यादव, कमलेश यादव, प्रेम तिवारी, वंशराज पासवान, मंगल सिंह, लखेनदर बियार, राजू पांडे, संतोष मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.