उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: लॉकडाउन में बदमाशों ने सपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर - chandauli latest news in hindi

यूपी के चन्दौली जिले में अज्ञात बदमाशोंं ने सपा नेता पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. सपा नेता को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है उन पर फायरिंग उस समय की गयी, जब सपा नेता घर के बाहर टहल रहे थे.

चन्दौली ताजा समाचार
लॉकडाउन में अज्ञात बदमाशों ने सपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Apr 10, 2020, 8:38 AM IST

चन्दौली:लॉकडाउन के दौरान जिले के महड़ौरा गांव में सपा नेता मनोज यादव पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गांव के चौराहे पर मनोज यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से घायल सपा नेता को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटी है.

मामला बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव का है. जहां देर शाम ग्राम प्रधान मनोज यादव गांव के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली मनोज के पीठ में जा लगी और वे वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े. वहीं फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कैसी है भारत की तैयारी

वहीं घटना की जानकारी पर एडिशनल एसपी, सीओ सकलडीहा समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. साथ ही आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details