उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता मनोज सिंह ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ितों से मिले, बोले- पीड़ितों का दर्द बांटे प्रशासन - चंदौली ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह ने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. उन्होंने मांग कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

सपा नेता मनोज सिंह
सपा नेता मनोज सिंह

By

Published : Jan 1, 2023, 8:13 AM IST

चंदौली:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार को डीडीयू नगर में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मृत युवकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. उनका दर्द बांटा और घटना के बाबत जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग देने का भरोसा जताया. उन्होंने मांग की कि सिलेंडर ब्लास्ट प्रकरण की पुलिस और प्रशासनिक अमला निष्पक्ष जांच करे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग के साथ ही मृतक राजन पाल व चंद्रभान राम की पत्नियों को सरकारी नौकरी देकर उनकी आजीविका का बंदोबस्त किए जाने की मांग की.

मनोज कुमार सिंह डब्लू ने जनपद में मौजूद सत्ता पक्ष के 22 मत्रियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से घटना में मृतक परिजनों के दुख में शामिल होकर उनके आंसू पोछने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति हम सभी अपनी संवेदनाएं व सहयोग पहुंचाकर उनके कष्ट को बांट सकते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं साझा नहीं कर रहे हैं. कहा कि कूढ़ कला गांव में पीड़ित परिवार द्वारा बातचीत में बताया गया कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपने हिसाब से तहरीर देने का दबाव बनाया जा रहा है.

घटना के वक्त जिस इलाके से ट्रैक्टर गुजर रहा है, उस इलाके में नो इंट्री प्रभावी थी. ऐसे में वह ट्रैक्टर कैसे और किस पुलिस कर्मी या अधिकारी की इजाजत से दाखिल हुआ. पुलिस महकमा इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करे. उन्होंने पीड़ित दोनों परिवारों की जरूरत में खड़े रहने का भरोसा दिया. इसके बाद उन्होंने डीडीयू नगर के लाट नंबर-2 स्थित मृतक राजन पाल के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. कहा कि जल्द ही वह प्रकरण को लेकर डीएम व एसपी से मुलाकात करेंगे, ताकि पीड़ित परिवारों तक सरकारी मदद पहुंचाई जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पीड़ित परिवारों के हक के लिए आंदोलन किया जाएगा.

इस वक्त जब पूरा देश जहां नए साल के जश्न की तैयारी में है, ऐसे में मिनीमहानगर के दो परिवार ऐसे भी हैं, जिनका पूरा जहां शुक्रवार को हुए ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में उजड़ गया. घटना के बाद शनिवार को दोनों परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा. ऐसे में कुढ़ कला गांव में जब लोग परिवार का दर्द बांट रहे थे तो भीड़ में मौजूद मृतक चंद्रभान राम का इकलौता बेटा ओम परिजनों की गोद में अपना आसरा ढूंढ रहा था. कभी वह अपने बड़े पिता की गोद में जा बैठता तो कभी दादी की गोद में.

यह भी पढ़ें:भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले, बीजेपी सरकार झूठ बोलती है, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

दीनदयाल के रविनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में शनिवार को दूसरे दिन मृतक परिजनों के आरोप ने नया मोड़ दे दिया है. कुढ़कला निवासी मृतक के भाई चंद्रिका ने पुलिस पर उनके मनमुताबिक तहरीर दिए जाने का आरोप लगाया. उसका कहना था कि नो इंट्री में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जाने दिया गया. इसके टकराने के बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने की बात कही. चंद्रिका का कहना है कि वह खुद ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई का कार्य करते हैं. उसके मुताबिक, ऑक्सीजन सिलेंडर इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें यदि पटका जाए तो भी वह नहीं फटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details