चंदौली:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार को डीडीयू नगर में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मृत युवकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. उनका दर्द बांटा और घटना के बाबत जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग देने का भरोसा जताया. उन्होंने मांग की कि सिलेंडर ब्लास्ट प्रकरण की पुलिस और प्रशासनिक अमला निष्पक्ष जांच करे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग के साथ ही मृतक राजन पाल व चंद्रभान राम की पत्नियों को सरकारी नौकरी देकर उनकी आजीविका का बंदोबस्त किए जाने की मांग की.
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने जनपद में मौजूद सत्ता पक्ष के 22 मत्रियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से घटना में मृतक परिजनों के दुख में शामिल होकर उनके आंसू पोछने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति हम सभी अपनी संवेदनाएं व सहयोग पहुंचाकर उनके कष्ट को बांट सकते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं साझा नहीं कर रहे हैं. कहा कि कूढ़ कला गांव में पीड़ित परिवार द्वारा बातचीत में बताया गया कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपने हिसाब से तहरीर देने का दबाव बनाया जा रहा है.
घटना के वक्त जिस इलाके से ट्रैक्टर गुजर रहा है, उस इलाके में नो इंट्री प्रभावी थी. ऐसे में वह ट्रैक्टर कैसे और किस पुलिस कर्मी या अधिकारी की इजाजत से दाखिल हुआ. पुलिस महकमा इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करे. उन्होंने पीड़ित दोनों परिवारों की जरूरत में खड़े रहने का भरोसा दिया. इसके बाद उन्होंने डीडीयू नगर के लाट नंबर-2 स्थित मृतक राजन पाल के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. कहा कि जल्द ही वह प्रकरण को लेकर डीएम व एसपी से मुलाकात करेंगे, ताकि पीड़ित परिवारों तक सरकारी मदद पहुंचाई जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पीड़ित परिवारों के हक के लिए आंदोलन किया जाएगा.