चंदौली:उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजरचंदौलीके एसपी हेमंत कुटियाल ने 13 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है. एसपी हेमंत कुटियाल ने रिक्तियों के सापेक्ष और जनपद पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया.
चंदौली: एसपी ने 13 दारोगा का किया ट्रांसफर, दी नई जिम्मेदारी - सब इंस्पेक्टरों का तबादला
यूपी के चंदौली में कोरोना के मद्देनजर एसपी हेमंत कुटियाल ने 13 दारोगा का ट्रांसफर किया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी उप निरीक्षकों नई चुनौती भी दी है.
जयकरण सरोज को पुलिस लाइन से इलिया थाना, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली मुगलसराय, अजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना कंदवा, रामनिवास यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली सकलडीहा, रमाशंकर को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, अमीरुद्दीन खान को पुलिस लाइन से चकिया, शिवकुमार को पुलिस लाइन से शहाबगंज भेजा गया है.
इसके साथ ही नीरज सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धरौली (सैयदराजा), सत्यनारायण शुक्ला को चौकी प्रभारी धरौली से चौकी प्रभारी लौंदा (अलीनगर), रमेश सिंह को चौकी प्रभारी लौंदा से सकलीडीहा, ऋषिकेश को थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी मोहरगंज (बलुआ), प्रशांत कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मोहरगंज से थाना अलीनगर,जबकि रामानंद राय को बलुआ थाना से अलीनगर थाना स्थानांतरित किया गया.