भदोही:जिले में स्थित उरौठा के पास दोपहर को दो वाहन सवार लोगों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. उनके साथ राजेश यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं. आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक वहां एकत्रित हुए तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायलों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया गया.
7 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज
इस मामले में औराई कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक मधुबाला पासी सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता घटनास्थल पर पहुंचे. भदोही के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने साथी के साथ एक निमंत्रण में जा रहे थे. उसी दौरान उरौठा के पास जीटी रोड पर ही दो लग्जरी वाहनों ने ओवरटेक करके रोक लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया.