चन्दौली: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से लड़ाई के लिये सरकार के साथ ही तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में एसपी हेमंत कुटियाल ने सोशल मीडिया पर भोजपुरिया अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कोरोना से बचाव और साफ-सफाई के लिए जागरूक किया.
एसपी हेमंत कुटियाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भोजपुरिया अंदाज में सभी का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की अब तक कोई दवा नहीं बनी है. जागरूकता ही इसका बचाव है. सभी लोग साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
'खाली सचेत रहे के बा'
'आप सब लोगन के हमार प्रणाम नमस्कार बा. आप सब जानत बानी कि कारोना वायरस के चलते देश दुनिया में महामारी फैइलल बा. एकरा से बचे खातिर कउनो टीका या दवाई ना बनल बा. एकारा से बचै खातिर खाली सचेत रहे के बा.'
साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
एसपी चन्दौली ने कहा कि 'साफ-सफाई से रहे के बा. एक दूसरा से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाई के रहे के बा. ताकि एकरा से और केहू के परेशानी ना हो, रउआ सबे एक-दूसरे से ना हाथ मिलाई, न गले लगी, न पैर छूई और न ही अपना आंख, नाक, कान के छुई. आपन हाथ साबुन, पानी अउर सैनिटाइजर से साफ करत रहीं.'