उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट और पथराव

जिले के मुगलसराय विधानसभा में सपा-बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विधायक साधना सिंह ने सपा-बसपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है.

सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट.

By

Published : May 19, 2019, 10:27 PM IST

चन्दौली : मुगलसराय विधानसभा के सिकटिया परशूरामपुर में सपा-बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. झड़प के बाद मौके पर मुगलसराय विधायक साधना सिंह और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह अपने समर्थकों संग पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और पथराव होने लगा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही.

सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट.
जानिए, पूरा मामला...
  • दरअसल सुबह सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी अभिकर्ता की पिटाई कर दी थी.
  • मारपीट की घटना के बाद विधायक साधना सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची.
  • जिसके बाद बातचीत के दौरान एक फिर माहौल तनावपूर्व हो गया.
  • देखते ही देखते पथराव शुरू गया, पथराव के बाद लोगों में भगदड़ की स्थिति हो गई.
  • विधायक साधना सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह खुद पुलिस का डंडा छीनते दिखे.

सपा के लोग बीजेपी के वोटरों को मतदान करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जिसका विरोध करने पर सपाइयों ने बीजेपी के अभिकर्ता के साथ मारपीट की. जिसकी सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे. हम लोगों के पहुंचते ही उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसमें कई पत्थर हमारे ऊपर और कार्यकर्ताओं के ऊपर गिरा. जिसमें हम बाल-बाल बच गए. घायल कार्यकर्ता की तरफ तहरीर दी जा रही है. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
-साधना सिंह, विधायक, मुगलसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details