चन्दौली : मुगलसराय विधानसभा के सिकटिया परशूरामपुर में सपा-बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. झड़प के बाद मौके पर मुगलसराय विधायक साधना सिंह और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह अपने समर्थकों संग पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और पथराव होने लगा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही.
- दरअसल सुबह सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी अभिकर्ता की पिटाई कर दी थी.
- मारपीट की घटना के बाद विधायक साधना सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची.
- जिसके बाद बातचीत के दौरान एक फिर माहौल तनावपूर्व हो गया.
- देखते ही देखते पथराव शुरू गया, पथराव के बाद लोगों में भगदड़ की स्थिति हो गई.
- विधायक साधना सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह खुद पुलिस का डंडा छीनते दिखे.