चन्दौली: जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर एसपी के तेवर सख्त हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी निर्देशों का पालन पुलिस कर रही है या नहीं इस बात को परखने के लिए रविवार की देर रात एसपी अमित कुमार अचानक अलीनगर थाना पहुंचे. वहीं एसपी को देख मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने एसपी को रिपोर्ट किया.
यह भी पढ़ें:चंदौली में नाइट कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू
पहले की तरह सभी थानों पर कोविड हेल्प डेस्क रहेगी जारी: एसपी - चंदौली एसपी अमित कुमार
चंदौली में एसपी अमित कुमार ने अलीनगर थाने में निरीक्षण किया. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी निर्देशों का पालन पुलिस कर रही है या नहीं उन्होंने इस बात की जानकारी ली.
काम को किया चेक
एसपी अमित कुमार ने थाने में विभिन्न अभिलेखों, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां भी जानी. इस दौरान एसपी ने प्रभारी निरीक्षक सहित सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जारी रहेगी कोविड हेल्प डेस्क
एसपी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी थानों पर कोविड हेल्प डेस्क को पहले की तरह जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करते रहने और नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश भी दिया. एसपी ने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.