उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा लाइन हाजिर, पंचायत चुनाव में शिथिलता का आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक ने धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी पर यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही और कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में नाकाम रहने पर की गई है.

Sp amit kumar pathak
एसपी अमित कुमार पाठक.

By

Published : Apr 7, 2021, 11:27 PM IST

चंदौली:जिले के पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के कार्यों में लापरवाही एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में नाकाम रहने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है.


रात्रि निरीक्षण के दौरान नहीं मिला अपेक्षित जवाब

बताते चलें कि धानापुर प्रभारी निरीक्षक के ऊपर उस समय गाज गिर गई, जब रात्रि के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार थाने पहुंचकर चुनाव संबंधित निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उनको अपेक्षित जवाब नहीं दे पाए.

पंचायत चुनाव में शिथिलता बरतने पर हुई कार्रवाई

पुलिस कप्तान ने पंचायत चुनाव में शिथिलता बरतने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में नाकामयाब होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.

आयोग से परमिशन के बाद नए थाना प्रभारी की नियुक्ति

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही करने के कारण धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा को लाइन हाजिर किया जा रहा है, तथा आयोग से परमिशन के बाद नये थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details