उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब शख्स ने कहा- 'I AM PHD', एसपी ने थमाया 11 हजार का चालान - चंदौली न्यूज

चंदौली में एसपी ने एक शख्स का 11000 रुपये का चालान काटा है. बताया जाता है कि वह बिना मास्क, बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के बाइक से मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश कर रहा था.

एसपी ने काटा 11 हजार का चालान.
एसपी ने काटा 11 हजार का चालान.

By

Published : May 3, 2021, 8:06 PM IST

चंदौलीः जिले में मतगणना स्थल पर बिना मास्क, बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के बाइक से पहुंचे शख्स पर एसपी ने चालान की कार्रवाई की है. चालान की कार्रवाई के दौरान शख्स ने एसपी अमित कुमार से बहस शुरू कर दी. इस दौरान शख्स ने कहा,"मैं एमएससी-पीएचडी हूं." यह सुनते ही एसपी ने 11000 रुपये का चालान काट दिया.

एसपी ने काटा 11 हजार का चालान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details