उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनकर हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही ली थी जान - चंदौली पुलिस

सोनकर हत्याकांड का खुलास पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने रविवार की रात मुख्य अभियुक्त विकास यादव को बलुआ पक्का पुल से पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

सोनकर हत्याकांड का खुलासा
सोनकर हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 11, 2021, 6:27 PM IST

चंदौली: मुंशी सोनकर हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात मुख्य अभियुक्त विकास यादव को बलुआ पक्का पुल से धर-दबोचा. अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मुंशी सोनकर की हत्या करने की बात स्वीकार की है. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना ईंट का टुकड़ा, कार की चाभियां, मृतक की सिकड़ी और रुद्राक्ष की माला बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल तीन आरोपी अभी पकड़ से बाहर चल रहे हैं. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास कर रही है.

असलहा कारोबार में बकाए को लेकर हुई हत्या
एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि आरोपी विकास यादव मृतक मुंशी सोनकर से अवैध असलहे खरीदकर बेचता था. विकास पर असलहों की खरीद का कुछ पैसा बकाया चल रहा था. इसे लेकर मुंशी ने कई बार विकास को पीटा था. साथ ही उसे बेइज्जत करता रहता था. इस बात से विकास गुस्से में था.

विकास यादव ने रची थी हत्या की साजिश
छह जनवरी को विकास के साथी मुलायम यादव, रोहित यादव और भिक्खू यादव वाराणसी के भगतुआ स्थित मुर्गी फार्म पर बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान विकास के कहने पर सभी ने मुंशी सोनकर की हत्या की साजिश रच डाली. इसके बाद मुलायम के मोबाइल से मुंशी को फोन करके तमंचा खरीदने की बातचीत की गई.

असलहा खरीदने के बहाने रची गई हत्या की साजिश
सात जनवरी को विकास और रोहित बाइक से मुंशी सोनकर के घर गए. वहां उसने मोबाइल में एक पिस्टल की फोटो दिखाई और 25 हजार में खरीद का सौदा तय हुआ. इसके बाद सभी मुंशी की कार से बलुआ स्थित एटीएम केंद्र से 10 हजार रुपये निकालने गए. वहां से बलुआ गंगा पुल पार करके भगतुआ पहुंचे और शराब खरीदी.

पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या
मुंशी सोनकर समेत सभी हत्यारोपी विकास के मुर्गी फार्म पर पहुंचे. वहां शराब पीने के बाद मुंशी की लात-मुक्के से पिटाई की. इसके बाद उसका हाथ और मुंह बांधकर कमरे में कैद कर लिया. रात होने के बाद आरोपी मुंशी को कार से लेकर पलिया गांव के मैदान में पहुंचे. वहां मुंशी के सिर पर ईंट के टुकड़े से वार किया और गला दबाकर मारना चाहा. इसके बाद मुलायम ने कार से कई बार मुंशी को रौंदा. मुंशी की मौत की पुष्टि होने के बाद उसका पर्स, सिकड़ी और अन्य सामान लेकर भाग गए.

हत्या के प्रयास का मुकदमा है दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त विकास की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बुलेट, खून से सनी ईंट और अन्य सामान बरामद कर लिया है. गौरतलब है कि विकास के ऊपर पहले से ही हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.

'बलुआ में हुई मुंशी सोनकर की हत्या का खुलासा किया गया है. अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया है. असलहा खरीद फरोख्त में पैसे के लेनदेन को लेकर यह हत्या हुई है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.'

प्रेमचंद, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details