चंदौली:अलीनगर इलाके में मदर्स डे के दिन ही बेटे ने मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. साथ ही महिला के दो पोते भी इस घटना के शिकार हो गए. हालांकि, वक्त रहते ही लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. फिलहाल महिला और उसके एक पोते को वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है.
बता दें कि अलीनगर वार्ड नंबर-9 मुगलचक, अटकहवा निवासी स्व. बीरबल राम के तीन पुत्र हैं सीताराम राम, सुभाष राम, और दिनेश राम. तीनों अपने परिवार के साथ अलग-अलग कमरे में रहते हैं. वहीं, मां मालती देवी (58) भी अलग रहती हैं. रविवार दोपहर में सीताराम और मालती देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं, जब मालती देवी किचन में खाना बना रही थीं, तभी सीताराम बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और उन पर डाल दिया. जल रहे गैस-चूल्हे की आग की चपेट में आने से महिला झुलस गई. उधर, मालती की चींखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंबल और अन्य बुझाने वाली चीजों से आग पर काबू पाया.