उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जनधन खातों से धनराशि निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - coronavirus in chandauli

यूपी के चंदौली जिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा जनधन खाते में डाले गए 500 रुपये निकालने के लिए लाभार्थियों ने बैंकों के बाहर भीड़ इकट्ठा कर दी. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.

बैंक के बाहर लोगों की भीड़.
बैंक के बाहर लोगों की भीड़.

By

Published : Aug 18, 2020, 2:37 PM IST

चंदौली: इन दिनों पूरे देश में कोरोना महामारी के प्रकोप ने तांडव मचा रखा है. आए दिन देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए जो सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, जनपद में उसका अनुपालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना से बचने के लिए पीएम मोदी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग की बात कही थी, लेकिन कोरोना काल में मोदी सरकार की तरफ से जनधन खातों में भेजी गई धनराशि को लेने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रिजर्वेशन काउंटर और दीनदयाल नगर में स्थित एक बैंक के बाहर की है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि यहां पर किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ कम है, बावजूद इसके लोग 2 गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. बैंक के बाहर लंबी कतार में खड़े इन लोगों में ज्यादातर लोग जनधन खाता धारक हैं, जो सरकार द्वारा भेजे गए 500 की अनुदान राशि को निकालने के लिए बैंक में पहुंचे हैं. ये रुपये कोरोना काल में जनधन खाता धारकों को आर्थिक राहत पैकेज के तौर पर भेजे गए हैं.

वहीं बैंक के अधिकारियों कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बैंक के बाहर गार्ड लगाए गए हैं. बावजूद इसके यह तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयां कर रही हैं. बैंक के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है, लेकिन बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है और ना ही लोगों में संक्रमण को लेकर किसी प्रकार का खौफ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details