चंदौली: जिले में गाड़ियों के अवैध परिचालन और कार्य में लापरवाही पर एक्शन में आए एसपी हेमन्त कुटियाल ने चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. इसमें थाना प्रभारी धानापुर को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं अलीनगर में तैनात तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
गाड़ियों की अवैध एंट्री का खेल
जिले में ओवरलोडिंग और बालू लदी गाड़ियों की अवैध एंट्री का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसके पीछे ट्रकों से मोटी रकम वसूली जा रही है. एसपी की बार-बार चेतावनी के बाद भी वसूली करने वाले सिपाहियों की मनमानी नहीं रुक रही थी. ऐसे काम में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है.
इन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुरवा चौकी पर तैनात दो सिपाही अखिलेश और संतोष शामिल हैं. वहीं चकिया में तैनात एक अन्य हेड कांस्टेबल जनार्दन सिंह को नो एंट्री में वाहनों के पास कराने में दोषी पाया गया. यहीं नहीं अलीनगर में तैनात दोनों सिपाहियों की लापरवाही के चलते ही दो दिन पहले एनएच-2 पर लंबा जाम लग गया था.