चन्दौली:होली के मद्देनजर डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. बुधवार को फुटओवर ब्रिज के समीप एक युवक को 7 किलो चांदी के बर्तन व गहने के साथ गिरफ्तार किया गया. होली के मद्देनजर ट्रेनों में चल रहे भीड़भाड़ को देखते हुए आरपीएफ स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान फुट ओवरब्रिज के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया. बैग की तलाशी ली गई तो चांदी के आभूषण मिले. युवक को पकड़कर आरपीएफ थाने लाया गया. पूछताछ में चांदी के पेपर मांगे गए जिसे वहां दिखाने में असमर्थ रहा. आरोपी ने बताया कि आभूषण बेचकर मुनाफा कमाना और टैक्स चोरी करने के लिए वो ऐसे सामान ले जा रहा था. पुलिस ने मामले पर सेल टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है.
लाखों में है चांदी की कीमत