चन्दौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म पर संदिग्धों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक तस्कर के पास से चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद की है. पुलिस के अनुसार तस्कर बिहार से अवैध असलहों को खरीदकर आजमगढ़ बेचने के लिए ले जा रहा था.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक तस्कर गिरफ्तार. जीआरपी ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में प्लेटफार्म पर गशत की जा रही थी. इस दौरान टीम जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची तभी कंधे पर एक युवक संदिग्ध अवस्था ने कंधे पर बैग टंगे हुए दिखाई दिया. जीआरपी ने युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें पिस्टल और मैगजीन मिली.
आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के सुल्तानगंज से इन असलहों को खरीदकर आजमगढ़ ले जा रहा था, जहां वह इन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता था. जीआरपी के अनुसार तस्कर के बैग से चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद हुई है. वहीं इसके पूर्व भी वह असलहों को यूपी के विभिन्न जिलों में ले जाकर बेच चुका है.
इस मामले के बाद रेलवे स्टेशन से असलहों की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं. इसके पूर्व भी रेलवे स्टेशन से कई बार जीआरपी भारी मात्रा ने पिस्टल और मैगजीन बरामद कर चुकी है. 2013 से अब तक 70 से ज्यादा पिस्टल और 30 से अधिक मैगजीन स्टेशन से बरामद हो चुकी हैं. फिलहाल तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीआरपी कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.