चंदौलीःजिले का दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. मंगलवार को डीडीयू जंकशन से जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा के हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है. तस्कर हेरोइन के खेप को कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
सावन माह के चलते जीआरपी पुलिस डीडीयू जंक्शन पर गश्त कर रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पश्चिमी छोर पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध पर पड़ी. जिसके बाद सदिंग्ध पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. जिस पर शक होने जीआरपी के जवानों ने उसे धर दबोचा और हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस ने तस्कर के पास से पास 410 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़े... तंत्र-मंत्र के लिए जलती चिता से बुजुर्ग का सिर काटकर निकाला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा