उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

70 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से ले जा रहा था दिल्ली - smuggler arrested heroin

चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

etv bharat
पुलिस के गिरफ्त में हेरोइन तस्कर

By

Published : Jul 27, 2022, 4:49 PM IST

चंदौलीःजिले का दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. मंगलवार को डीडीयू जंकशन से जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा के हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है. तस्कर हेरोइन के खेप को कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

सावन माह के चलते जीआरपी पुलिस डीडीयू जंक्शन पर गश्त कर रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पश्चिमी छोर पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध पर पड़ी. जिसके बाद सदिंग्ध पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. जिस पर शक होने जीआरपी के जवानों ने उसे धर दबोचा और हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस ने तस्कर के पास से पास 410 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है.

ये भी पढ़े... तंत्र-मंत्र के लिए जलती चिता से बुजुर्ग का सिर काटकर निकाला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जमील शेख बताया. जो बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. वह हेरोइन की खेप लेकर कोलकाता से दिल्ली जा रहा था. जहां उसे इसकी डिलीवरी करनी थी. तस्कर इससे पहले भी ट्रेन के जरिये हेरोइन की तस्करी कर चुका है. मंगलवार को तस्कर डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन चेंज करने की फिराक में था, तभी जीआरपी ने उसे धरा लिया.

जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कावड़ यात्रा को देखते हुए जीआरपी डीडीयू बीती रात स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details