चंदौली: जीआरपी ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान 12 चांदी की सिल्ली के साथ एक तस्कर (Smuggler Arrested In Chandauli) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त चांदी की खेप लेकर बक्सर से वाराणसी जा रहा था. इस बीच जीआरपी ने उसे दबोच लिया. जीआरपी की तरफ से बरामद चांदी की खेप के साथ तस्कर को कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है.
जीआरपी की तरफ से ट्रेन से तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. इसी क्रम में जीआरपी की टीम होली के मद्देनजर प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जीआरपी के जवान प्लेटफॉर्म नंबर 7 व 8 के पश्चिमी छोर पर जा पहुंचे. यहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखाई दिया. वो पुलिस बल को देखते ही खिसकने लगा. शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में चांदी की सिल्ली बरामद हुई.
चांदी की सिल्ली के संबंध में पूछताछ पर संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला. न ही बरामद चांदी से जुड़े कागजात दिखा पाया. जिसके बाद जीआरपी की टीम ने उसे पकड़कर जीआरपी थाने ले गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चांदी की तस्करी करता है. ट्रेनों के जरिए चांदी लाता-ले जाता है. गिरफ्तार आरोपी कृष्ण प्रसाद वर्मा बलिया का निवासी है.